नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के आयोजन समिति के चेयरमैन निरंजन सिंह के अनुसार दिल्ली स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप सीनियर पुरुष एवं महिला वर्ग का आयोजन 10 व 11 जनवरी 2026 को पॉकेट एफ एंड जी डीडीए पार्क, सरिता विहार, मदनपुर खादर, नई दिल्ली में किया जा रहा है!दिल्ली राज्य कबड्डी संघ के महासचिव रामबीर सिंह के अनुसार इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे हर्ष मल्होत्रा कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री) के द्वारा किया जाएगा व इस प्रतियोगिता के दौरान रामबीर सिंह बिधूड़ी लोकसभा सांसद एवं श्री रमेश बिधूड़ी पूर्व लोकसभा सांसद व अध्यक्ष (दिल्ली राज्य कबड्डी संघ), ब्रह्म सिंह (निगम पार्षद) एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित