नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने शनिवार को दिल्ली से हनोई के लिए नयी उड़ान शुरू करने की घोषणा की।

एयरलाइंस ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली से वियतनाम की राजधानी हनोई के लिए वह 20 दिसंबर से दैनिक उड़ान शुरू करेगी। इस मार्ग पर वह एयरबस के ए320 विमान का परिचालन करेगी।

फिलहाल वियतनाम के लिए कोलकाता से इंडिगो हर सप्ताह 14 उड़ानों का परिचालन कर रही है। ये उड़ानें राजधानी हनोई और हो ची मिन्ह के लिए हैं। दिल्ली से वियतनाम के लिए यह उसकी पहली उड़ान होगी, जो दिसंबर में शुरू हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित