नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन नयी अंतर्राष्ट्रीय और कई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की।
एयरलाइंस ने बताया कि वह दिल्ली से इंडोनेशिया के देनपसार के लिए 24 अक्टूबर से, थाईलैंड के क्राबी के लिए 26 अक्टूबर से और ब्रिटेन के मैनचेस्टर के लिए 15 नवंबर से उड़ान शुरू करेगी।
इसके अलावा दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर दैनिक सेवा की संख्या एक से बढ़ाकर दो की जायेगी।
घरेलू उड़ानों में 26 अक्टूबर से वह गुजरात के राजकोट तथा बड़ोदरा, बिहार के पटना, गोवा, महाराष्ट्र में शिर्डी, नागपुर तथा नासिक, मध्य प्रदेश में जबलपुर और छत्तीसगढ़ में रायपुर के लिए उड़ान शुरू करेगी। साथ ही बिहार के पूर्णिया के लिए भी सीधी नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू की जायेगी।
मैनचेस्टर-दिल्ली पर इंडिगो बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर, देनपसार और कार्बी के लिए ए320 परिवार के विमान और दिल्ली-बैंकॉक मार्ग पर ए312 विमान का परिचालन करेगी।
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने कहा कि दिल्ली हमेशा से इंडिगो की विकास गाथा के केंद्र में रही है। साल 2030 तक विमान सेवा के क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी बनने के कंपनी के लक्ष्य को देश में वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और स्थानीय स्तर पर कनेक्टेड हब तैयार करना महत्वपूर्ण है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित