नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- दिल्ली सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर एक दिन (बुधवार) का राजकीय शोक की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रो. मल्होत्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका निधन अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

श्रीमती गुप्ता ने मंगलवार को प्रोफेसर मल्होत्रा के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका निधन अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सांसद और विधायक रहे प्रो. मल्होत्रा भारतीय जनसंघ और भाजपा की प्रथम पंक्ति के योद्धा थे। उन्होंने न केवल दिल्ली की राजनीति को दिशा दी, बल्कि एक सच्चे जनसेवक के रूप में जनसेवा के नए मानक स्थापित किए। दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठन की नींव को मजबूत किया और असंख्य कार्यकर्ताओं को सेवा, अनुशासन और समर्पण का मार्ग दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित