नयी दिल्ली , अक्टूबर 23 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि सरकार ने 'वाटर एमनेस्टी स्कीम' के तहत हजारों परिवार को राहत देने का काम किया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री कार्यालय ने 'एक्स' पर आज एक पोस्टर जारी में लिखा है कि 'वाटर एमनेस्टी स्कीम' से दिल्लीवासियों को सीधी राहत। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार ने के माध्यम से हजारों परिवारों को सीधी राहत दी है।"उन्होंने कहा, " अब तक इस योजना का लाभ 3,635 परिवारों ने उठाकर कुल 6.56 करोड़ का भुगतान किया है। यह जनता के भरोसे और सहयोग की मिसाल है।"मुख्यमंत्री ने कहा, " दिल्ली जल बोर्ड की इस नयी योजना के तहत जो उपभोक्ता 31 जनवरी 2026 तक अपना बकाया पानी बिल चुका देंगे उन्हें लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

उन्होंने कहा कि 9.17 करोड़ रुपये की रिबेट का लाभ 3,635 उपभोक्ताओं ने उठाया है। उन्होंने कहा कि हर घर तक राहत और हर दिल में भरोसा उनका संकल्प है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार में हाल ही में यह घोषणा की थी कि यदि कोई उपभोक्ता 31 जनवरी 2026 तक पानी बिल भरता है, तो उसका सरचार्ज 100 प्रतिशत माफ होगा, जबकि एक फरवरी से 31 मार्च 2026 तक भुगतान करने वालों को 70 प्रतिशत छूट मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित