चेन्नई , अक्टूबर 17 -- दिल्ली शार्क्स ने डीएवी बाबा विद्यालय तमिलनाडु ओपन ट्रायोज टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट 2025 का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता लेट्स बॉल, थोरेपक्कम, चेन्नई में आयोजित हुई, जिसका आयोजन तमिलनाडु टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन ने टेनपिन बॉलिंग फेडरेशन (इंडिया) के तत्वावधान में किया।
बेकर फॉर्मेट में दो गेमों पर खेले गए रोमांचक फाइनल में दिल्ली शार्क्स टीम - ध्रुव सरदा, पलगुना रेड्डी और सुनील शर्मा - ने स्ट्राइक सिंडिकेट चेन्नई (जिसमें सोबन डी, गणेश एन.टी. और गुरु नाथन शामिल थे) को मात्र 12 पिन (375-363) से हराकर खिताब जीता।
फाइनल तक का सफर बेहद प्रतिस्पर्धी रहा। सेमीफाइनल में स्ट्राइक सिंडिकेट चेन्नई ने ट्रिपल थ्रेट चेन्नई को 403-369 से हराया, जबकि दिल्ली शार्क्स ने चेन्नई थंडर स्ट्राइकरज़ को 364-357 से मात दी।
उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली टीमों में दिल्ली वुल्व्स ने सातवां स्थान हासिल किया। टीम के कुशल के.एस. (875 पिन) और मेहुल पॉपली (758 पिन) ने शानदार प्रदर्शन किया। विशेष रूप से कुशल के.एस. एक उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी दिल्ली टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित