नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने सदस्यों ने दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें एवं आखिरी दिन शुक्रवार को प्रदूषण के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, जिसके कारण अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायक कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह और संजीव झा को मार्शल के जरिए बाहर निकलवा दिया और उन्हें पूरे दिन की कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया।
आप के सदस्य शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि आज प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होगी, लेकिन पहले कुछ जरूरी काम निपटाया जाएगा, उसके बाद प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करायी जाएगी, लेकर आप के सदस्य शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे। श्री गुप्ता ने आप के सदस्यों से बार बार शांत रहने की अपील की, लेकर आप के सदस्यों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सतीश उपाध्याय ने अध्यक्ष के समक्ष श्री झा के खिलाफ आपत्ति दर्ज करायी और कहा कि श्री झा ने अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है और कहा है कि वह गुंडागर्दी से सदन चला रहे हैं। इस तरह की टिप्पणियों का अध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए। इसके बाद श्री गुप्ता ने मार्शल के जरिए श्री झा को सदन से बाहर निकलवा दिया और पूरे दिन की कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया। आप के सदस्य इसके बावजूद शांत नहीं हुए तो श्री गुप्ता ने कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह को भी मार्शल के जरिए बाहर निकलवा दिया और उन्हें भी पूरे दिन की कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित