शामली , नवंबर 11 -- दिल्ली स्थित लालकिले के निकट कार में हुए भीषण विस्फोट में शामली जिले के एक युवक की मौत हो गयी है जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लालकिला के निकट कार में हुए विस्फोट की चपेट में आकर शामली के झिंझाना निवासी नौमान व अमन गंभीर रूप से घायल हो गये थे। दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में दोनों भाईयों को उपचार के लिए एलएनजेपी हास्पिटल में भर्ती कराया जहां नौमान ने दम तोड दिया जबकि अमन की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। घायल अमन से मिली जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने नौमान के परिजनों को आज शाम मामले की जानकारी दी।
परिजनों के अनुसार दोनों भाई झिंझाना में दुकान करते हैं और कास्मेटिक का सामान लेने के लिए दिल्ली गए थे तथा पार्किंग में अपनी कार खडी करने के बाद वह सडक पार कर रहे थे, इसी दौरान वहां खडी एक कार में हुए विस्फोट की चपेट में आने से नौमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अमन को लोकनारायण जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नौमान की मौत व अमन के गंभीर रूप से घायल होने से मौहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस से संपर्क में हैं और घटना की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित