हरिद्वार , नवम्बर 13 -- देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद ऋषिकेश पुलिस सतर्क हो गई। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने गुरुवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व ऋषिकेश सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग और कोतवाल ऋषिकेश ने किया। इस दौरान पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया। फ्लैग मार्च का समापन त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित