गुवाहाटी , नवंबर 11 -- असम सरकार ने मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये।
दरअसल लोगों के एक वर्ग की ओर से दिल्ली में कार विस्फोट मामले में हैप्पी इमोजी पोस्ट करने के बाद राज्य सरकार ने इस आशय के निर्देश दिये। दिल्ली में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई थी।
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नागांव जिले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारियां भी की जाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित