रामनगर, 11नवंबर (वार्ता) देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के सामने सोमवार शाम को हुए विस्फोट के बाद अब उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी के तहत रामनगर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं, कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के गेटवे माने जाने वाले इस शहर में पुलिस ने देर रात तक सघन जांच अभियान चलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हल्दुआ बैरियर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, छोई, भवानीगंज चौराहा और लखनपुर चुंगी जैसे प्रमुख प्रवेश द्वारा पर पुलिस ने सघन चेकिंग की। शहर में प्रवेश करने वाले हर वाहन और व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस टीमों ने देर रात तक वाहनों की डिक्की, बैग और दस्तावेजों की जांच की, शहर में प्रवेश करने वाले संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही कॉर्बेट पार्क आने वाले सैलानियों की पहचान और उनके ठहरने की जगहों का सत्यापन भी किया जा रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि पुलिस की नजर खासकर ऐसे वाहनों और लोगों पर है जो बिना वैध पहचान पत्र या संदिग्ध सामान के साथ यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी यात्रियों की तलाशी ली जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
फिलहाल रामनगर में स्थिति सामान्य है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद हैं। दिल्ली धमाके के बाद कॉर्बेट की दहलीज कहे जाने वाले इस पर्यटन शहर में पुलिस की सक्रियता सुरक्षा की मजबूत तस्वीर पेश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित