श्रीनगर , नवंबर 11 -- राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए कार विस्फोट के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के लिए कम से कम चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस विस्फोट में कम से कम दस लोग मारे गए और 24 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी इस घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों ने दी।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जिस कार में विस्फोट हुआ उसे पुलवामा निवासी ने कुछ सप्ताह पहले ही खरीदी थी।
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा निवासी डॉ. उमर नबी के भाई को हिरासत में लिया है। नबी हाल ही में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद से जुड़े एक बड़े अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद से फरार था। इस कार्रवाई में दो डॉक्टरों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित