श्रीनगर , नवंबर 19 -- दिल्ली कार विस्फोट के आरोपी डॉ. उमर नबी के घर को जमींदोज करने के कुछ दिनों बाद कश्मीर में एक भाजपा नेता ने कहा कि "तोड़फोड़ या विस्फोट समस्या का समाधान नहीं हैं।"भाजपा नेता अरशद भट ने सुझाव दिया कि सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिए कड़े और प्रभावी उपाय अपनाने चाहिए। उन्होंने पिछले साल राजपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे,हाल ही में भाजपा किसान मोर्चा के राज्य महासचिव नियुक्त किए गए श्री भट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "तोड़फोड़ या विस्फोट समस्या का समाधान नहीं हैं। आतंकवाद/आतंकवादियों से कड़ी कानूनी कार्रवाई के ज़रिए निपटा जाना चाहिए।"उन्होंने कहा, "हम कश्मीरी एक जटिल परिस्थिति में जी रहे हैं। यहां तक कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सबसे बड़े नेता शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की कब्र पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, और इसी तरह दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर भी। हम दोधारी तलवार पर ज़िंदगी जी रहे हैं। कोई भी मां या पिता अपने बच्चे को जल्दी मरते नहीं देखना चाहता।"श्री भट ने कहा कि एक आतंकवादी के पिता को आतंकवादी नहीं कहा जा सकता और न ही उसे उसके आतंकवादी बेटे के बराबर तौला जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित