नागपुर , नवंबर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और शहर के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों तथा संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नागपुर पुलिस आयुक्तालय ने शाम लगभग 18:45 बजे दिल्ली विस्फोट की सूचना मिलने के तुरंत बाद सभी पुलिस थानों को अलर्ट जारी कर दिया। महल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय, रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर, उच्च न्यायालय, विधानमंडल भवन, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और जिला सत्र न्यायालय सहित प्रमुख स्थलों को अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, सभी पुलिस थानों को गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षाकर्मियों को महत्वपूर्ण क्षेत्रों में हर गतिविधि पर कड़ी नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं।
महल आरएसएस मुख्यालय में तीन पुलिस अधिकारी, एक पुलिस दल और 79 राज्य रिज़र्व पुलिस (एसआरपी) के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं। इसी तरह, रेशमबाग स्मारक मंदिर परिसर में 24 घंटे सुरक्षा के लिए 100 एसआरपी जवान तैनात हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित