नयी दिल्ली , दिसंबर 19 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में हाल ही में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान कई प्रकार की समस्याएँ सामने आई थीं। कई परीक्षा केंद्रों पर समय से प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं कराए गए, अंकन को लेकर भ्रम की स्थिति रही, भाषा संबंधी त्रुटियाँ पाई गईं तथा कई प्रश्नपत्रों में गलत प्रश्न भी पूछे गए। इन गंभीर खामियों के कारण विद्यार्थियों को भारी मानसिक तनाव और असुविधा का सामना करना पड़ा।

अभाविप ने इन समस्याओं को लेकर परीक्षा के दौरान भी विरोध प्रदर्शन किया था और आज पुनः प्रदर्शन कर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए परीक्षा व्यवस्था में सुधार, विद्यार्थियों के हितों की रक्षा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि छात्रों के साथ हुए अन्याय का तत्काल समाधान किया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस एवं पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित