नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- राजधानी के भारत नगर इलाके में रविवार को मोटरसाइकिल से आए तीन युवकों ने एक 20 वर्षीय छात्रा पर तेजाब से हमला करके उसे घायल कर दिया।

पीड़ित छात्रा घटना के समय अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक अतिरिक्त कक्षा के लिए जा रही थी। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र और उसके साथियों इशान और अरमान के रूप में हुई है।

उत्तर-पश्चिम के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया, "इशान ने कथित तौर पर अरमान को एक बोतल दी, जिसने उस पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए।"पीड़िता को पहले दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने खुलासा किया कि पीड़िता मुख्य आरोपी जितेंद्र को जानती थी, जो कथित तौर पर उसका पीछा करता रहता था। लगभग एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित