नयी दिल्ली , जनवरी 5 -- दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्र का पहला दिन बेबुनियाद बहस की भेट चढ़ गया और दिल्ली के नागरिकों को प्रदूषण से स्थाई निजात दिलाने पर सरकार ने कोई ठोस परियोजना पेश नही की।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण में प्रदूषण नियंत्रण और पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की सीएजी की रिपोर्ट के बारे में कोई चर्चा नही करना मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार की पैरवी वाला भाषण रहा। उन्होंने कहा पिछले 10 महीनों में दिल्ली की सत्ता में रहते हुए भाजपा ने आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की सीएजी रिपोर्ट की अनियिमितताओं पर कार्रवाई करके जांच के आदेश तक न देना भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत को दर्शाता है।
आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए श्री यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरुआत में प्रदूषण पर हल्ला करने वाली आम आदमी पार्टी ने अपने पूरे 11 वर्षों में प्रदूषण नियंत्रण पर सिर्फ राजस्व की बर्बादी और अपने कार्यकर्ताओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के अलावा कुछ नही किया। भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार ने भी पिछले 11 महीनों में प्रदूषण नियंत्रण के नाम सिर्फ खोखले दावे और झूठी बयानबाजी के अलावा कुछ नही किया।
उन्होंने आगे कहा भाजपा ने क्लाउड सीडिंग जैसे असफल प्रयास पर राजस्व का नुकसान जरुर किया है। भाजपा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा बची हुई सीएजी रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखना चाहिए और सदन के द्वारा दिल्ली की जनता को बताएं कि सदन पटल पर रखी गई शराब घोटाले, शीश महल, मोहल्ला क्लीनिक सहित अन्य विषयों की सीएजी रिपोर्ट पर अभी तक क्या कार्यवाही की गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित