नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि वह आप के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी।
विधानसभा में आज सिखों के गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में चर्चा समाप्त होने के बाद आप के विधायक प्रदूषण के मुद्दे पर बहस कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे, तो सत्तापक्ष के सदस्यों ने इस आपत्ति जताते हुए कहा कि आप के विधायक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहते हैं।
इस दौरान श्री गोपाल राय को छोड़ आपके सभी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गये। इसी बीच दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप के विधायकों पर सिखों के नौंवे गुरु को लेकर गलत शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और माफी मांगनी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। इस पर आप के विधायक गोपाल राय ने आपत्ति जताई और कहा कि यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने कहा, "मैं अध्यक्ष जी से आग्रह करता हूं कि वह पूरा वीडियो देखें और फिर कोई निर्णय लें। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है। मैं पूरा वीडियो देखूंगा और इसके बाद ही फैसला लूंगा।"इस बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री सिरसा ने विधानसभा परिसर में कहा ,"आज सदन में एक अत्यंत पवित्र विषय पर बात हो रही थी, लेकिन विपक्ष की नेता आतिशी ने इस दौरान जिस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल किया, वह निंदनीय है। सुश्री आतिशी यह जानती थीं कि प्रदूषण पर कल चर्चा होनी है, फिर भी उन्होंने शहादत के अपमान का रास्ता चुना।"भाजपा नेताओं का कहना है कि आप के विधायकों ने राजनीतिक लाभ के लिए ड्रामा किया और सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने का पाप किया। यह निंदनीय है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित