नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन जनवरी को दिल्ली विधानसभा सदन में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्रों का अनावरण करेंगे।

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन चित्रों की स्थापना विधानसभा सदन में की जाएगी, जो भारतीय लोकतंत्र, शिक्षा, संस्कृति एवं सार्वजनिक जीवन में इन दोनों महान राष्ट्रनायकों के अतुलनीय योगदान के प्रति गहन सम्मान और स्थायी श्रद्धांजलि का प्रतीक होगी। इस अवसर पर 'भारत माता' शीर्षक से प्रकाशित एक विशेष कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा। यह प्रकाशन चित्रकला, स्थापत्य और साहित्य के माध्यम से भारतीय राष्ट्रभावना की अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करता है तथा राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समर्पित है।

अध्यक्ष ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कार्यक्रम के सुचारु, सुरक्षित और गरिमापूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, एम्बुलेंस एवं पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था पर भी ज़ोर दिया। कार्यक्रम में लगभग 1,000 लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है तथा सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए है।

श्री गुप्ता ने कहा कि इन दोनों महान विभूतियों के चित्रों की स्थापना राष्ट्रसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को नमन करने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि देशभक्ति, साहस और लोकसेवा के उनके आदर्श आज भी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को प्रेरणा प्रदान करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित