नयी दिल्ली , दिसम्बर 27 -- कांग्रेस ने दिल्ली सरकार से आगामी विधानसभा सत्र के दौरान प्रदूषण के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र पांच जनवरी से शुरू हो रहा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली विधानसभा के पांच जनवरी से शुरू होने वाले चार दिवसीय शीतकालीन के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गंभीर और खतरनाक प्रदूषण पर एक श्वेत पत्र जारी करें और बताएं कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी का प्रदूषण बेकाबू क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र और मानसून सत्र की तरह शीतकालीन सत्र भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झूठी वाहवाही और दिखावटी बहस का मंच न बनकर रह जाए। उन्होंने कहा कि चाहे दिल्ली की सफाई व्यवस्था हो, प्रदूषण हो, परिवहन व्यवस्था हो, स्वच्छ जल, यमुना सफाई सहित 2500 रुपये मासिक महिलाओं को देने के जनता से जुड़े विषय पर रेखा गुप्ता सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित