जालंधर , जनवरी 10 -- पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने शनिवार को आरोप लगाया है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के गुरु तेग बहादुर के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में जालंधर में कांग्रेस विधायक परगट सिंह और उनके (खैरा ) के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पंजाब पुलिस के महानिदेशक और जालंधर के पुलिस आयुक्त को जारी किए गए नोटिस से उनके इस दावे की पुष्टि होती है कि पंजाब सरकार ने उनके (खैरा) और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज करके राजनीतिक दुर्भावना से काम किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित