नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि 'विकसित दिल्ली' विजन को साकार करने तथा यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और ज्यादा मजबूत करने के लिए रूट रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया लागू की है।

श्री सिंह ने आज यहां कहा कि इसका उद्देश्य राजधानी दिल्ली के हर इलाके में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की एक समान पहुंच सुनिश्चित करना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रूट रेशनलाइजेशन के जरिए बेहतर बस कनेक्टिविटी मुहैया कराना है। हमारी सरकार ने राजधानी में बढ़ते यात्रियों के दबाव और सभी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सटीक रूट रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग बहुत जल्द द्वारका क्षेत्र में लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए द्वारका सर्कुलर बस सेवा को डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों के साथ फिर से शुरू करने जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित