देहरादून , नवंबर 11 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी के लालकिला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए आतंकी बम विस्फोट में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति गहरा शोक संवेदना व्यक्त की।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि लालकिले जैसे उच्च-सुरक्षा क्षेत्र में बम धमाका होना, केंद्र सरकार की गंभीर सुरक्षा विफलता को उजागर करता है। यह केवल खुफिया एजेंसियों की चूक नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता पर प्रश्नचिह्न है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस घटना की जवाबदेही तय करनी चाहिए, क्योंकि यह घटना देश की जनता में भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा करती है।
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने मांग करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र की समग्र समीक्षा की जाए वखुफिया तंत्र की कमियों को उजागर करने वाली स्वतंत्र जांच समिति गठित की जाये।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता व न्याय सुनिश्चित करे। गरिमा ने कहा कि यह समय सियासत का नहीं, जवाबदेही का है। कांग्रेस जनों का कहना है कि पार्टी हमेशा देश की एकता और अखंडता व शांति के पक्ष में खड़ी है, और आतंक का पूरी तरह से विरोध करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित