नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- दिल्ली के पश्चिमी जिला पुलिस ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत तिलक नगर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन/स्मैक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पहले भी करीब 25 मामलों (एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम) में संलिप्त रहा है।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने आज बताया कि, 24 सितंबर को तिलक नगर थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। संदिग्ध भागने लगा, लेकिन पीछा कर पकड़ लिया गया। उसकी पहचान राजेश राणा उर्फ बंटी (45) निवासी तिलक नगर के रूप में हुई। तलाशी में 35 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी बीच पश्चिमी जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वांछित अपराधी को भी गिरफ्तार किया। यह आरोपी वाहन चोरी के मामले में उद्घोषित अपराधी था। टीम ने जनता मजदूर कॉलोनी, वेलकम में जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इमरान उर्फ चीरा (32) के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले से ही 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त बताया कि दोनों मामलों में आगे की जांच जारी है और आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क की गहन पड़ताल की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित