नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग सफल कार्रवाइयों में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जहाँ एक ओर आदर्श नगर थाने की टीम ने मोबाइल फोन के आईएमईआई ट्रैकिंग के जरिए एक महीने में 24 झपटे गए/चोरी/गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं दूसरी ओर, एएटीएस की टीम ने तीन मामलों में वांछित और गवाह को धमकाने वाले एक कुख्यात बदमाश को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।

उत्तर-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन छीनने और चोरी करने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, आदर्श नगर थाने की एक टीम को ट्रैकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

टीम ने एक सितंबर से 30 सितंबर के बीच तकनीकी निगरानी के माध्यम से कुल 24 मोबाइल फोन बरामद किए। इन बरामदगी से चोरी/झपटमारी के 19 मामले और गुमशुदा रिपोर्ट के 03 मामले सुलझ गए हैं। चोरी के उपकरणों के कब्जे में पाए गए 24 व्यक्तियों को भी पकड़ा गया और संबंधित मामलों में दंडित किया गया।

एक अन्य कार्रवाई में, एएटीएस की टीम ने पवन उर्फ जीत उर्फ सागर (32) नामक एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। आरोपी तीन जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित था और उसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जीवित कारतूस बरामद किए गए हैं।

गत 20 सितंबर की रात, प्रेम्बारी फ्लाईओवर के पास मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी ऑपरेशन सेल के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि स्नातक तक पढ़ा यह अपराधी आदतन अपराधी है और छह जघन्य मामलों में शामिल रहा है। वह पीएस भारत नगर द्वारा घोषित बदमाश है। हाल ही में उसने शिकायतकर्ता को मामला वापस लेने की धमकी भी दी थी। पुलिस आगे की जाँच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित