नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में दसवीं कक्षा के एक छात्र की हमले में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद कुछ लड़कों ने 15 वर्षीय छात्र पर हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बाहरी जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र का स्कूल के कुछ बच्चों से झगड़ा हुआ था। इस विवाद के बाद कुछ बाहरी लोग भी मामले में शामिल हो गए और शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। हमला के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल ले गई जहां अंदरूनी अंगों में आई गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि हमले में शामिल कुछ आरोपी नाबालिग नहीं बल्कि बालिग थे।
फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित