नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- दिल्ली पुलिस(पश्चिमी रेंज) ने राजधानी में गैर-कानूनी रूप से रहने और उससे जुड़े अपराधों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत 260 अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में लिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के द्वारका, पश्चिमी और बाहरी जिलों में रविवार को चलाए गए इस अभियान में वीजा की अवधि से अधिक समय तक रहने वाले और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल विदेशी नागरिकों को लक्ष्य किया गया।
यह अभियान विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), जोन-II, मधुप तिवारी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी रेंज) जतिन नरवाल की देखरेख में संपन्न किया गया गया, जिन्होंने गैर-कानूनी रूप से रहने और आपराधिक गतिविधियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की। अभियान का नेतृत्व डीसीपी अंकित सिंह (द्वारका), दराडे शरद भास्कर (पश्चिम) और सचिन शर्मा (बाहरी) ने किया, जिसमें 4 एसीपी, 20 इंस्पेक्टर और 600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 31 टीमें शामिल थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित