नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- दिल्ली में एक व्यक्ति ने रविवार को कनॉट प्लेस के एक पांच सितारा होटल की 12वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान परविंदर सिंह जुनेजा(50) के रूप में हुई है और लाजपत नगर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि वह होटल में दाखिल हुआ और लिफ्ट से 12वीं मंजिल पर एक रेस्टोरेंट में पहुंचा और उसके बाद उसने इमारत से छलांग लगा दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित