नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- राष्ट्रीय राजधानी में साकेत जिला अदालत के एक अहलमद (लिपिक) ने कथित तौर पर शुक्रवार सुबह अदालत की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान हरीश सिंह महार के रूप में हुई है, जो 60 प्रतिशत शारीरिक रूप से विकलांग थे और अहलमद के पद पर तैनात थे। पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। महार ने सुसाइड नोट में लिखा, "मैं दफ्तर के काम के दबाव के कारण आत्महत्या कर रहा हूँ... मैं 60 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति हूँ और यह नौकरी मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैं दबाव झेल नहीं पाया। जब से मैं अहलमद बना हूँ, मेरे मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे... मेरी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।"पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित