नयी दिल्ली , नवंबर 05 -- दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविंदर इंद्राज सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सहकारी संस्थाओं को ऐसे उत्कृष्टता केंद्रों के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है जो पूरे देश के लिए आदर्श बनेंगे।

श्री इंद्राज ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के ज़ाकिर बाग में जामिया कोऑपरेटिव बैंक की ओर से दान की गई एक एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली के विकास को सुनिश्चित करने के लिए शहर में सहकारी बैंकिंग और संबद्ध सहकारी क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।

श्री सिंह ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभागीय कामकाज में पारदर्शिता बढ़ायी जाएगी, बैंकों की नयी शाखाएँ खोली जाएंगी, आसान वित्तीय सहायताएं प्रदान की जाएंगी और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने संबंधी योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली की सहकारी संस्थाएँ पूरे देश के लिए आदर्श बनेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित