नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे हुआ, जिसमें एक डंपर ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे डंपर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 40 वर्षीय डंपर चालक हनीफ अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि हनीफ अली उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रतुआ, पीपरपुर गांव का निवासी था और अपने परिवार के साथ रहता था। वह पेशे से डंपर चालक था और सामान उतारने के लिए दिल्ली आया था। शुक्रवार रात को काम खत्म करने के बाद उसने सरिता विहार में लिविंग स्टाइल मॉल के सामने फुट ओवर ब्रिज के पास अपना डंपर खड़ा किया और उसमें सो गया।

डंपर के आसपास कोई चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग नहीं थी। शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने उसके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हनीफ अली उसमें फंस गया।हादसे की सूचना मिलते ही सरिता विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हनीफ अली को डंपर से निकालकर एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया और हनीफ के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। फरार चालक की तलाश में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित