नयी दिल्ली , जनवरी 28 -- झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बुधवार को यहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ अहम बैठक हुई।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, राज्य सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री और विधायक मौजूद रहे।

बैठक के बाद झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा "अहम और सकारात्मक" चर्चा हुई, उन्होंने कहा कि बैठक में राज्य से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। केशव महतो कमलेश के अनुसार, झारखंड में प्रस्तावित मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी और बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया पर निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा में किए गए बदलावों के विरोध में कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जनआंदोलन चलाया है, जिसे लेकर भी शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया गया। इस दौरान आदिवासी अधिकारों से जुड़े मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित