जयपुर , नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला के बाहर हुए विस्फोट के बाद राजस्थान में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने सभी पुलिस आयुक्तों पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा ने अधीनस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों को कहा है कि अधिकतम पुलिस बल को सड़कों पर तैनात करें तथा अपने बम निरोधक दस्ते ( बीडीएस) दलों को भी सतर्क रखें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित