भीलवाड़ा , नवम्बर 11 -- राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार को दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद पुलिस कड़ी सतर्कता बरत रही है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शहर और जिले में ए श्रेणी हथियारबंद नाकाबंदी करके पूरी रात वाहनों और संदिग्ध लोगों की सघन जांच की गई। मंगल पांडे सर्कल सहित प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात करके जांच की गई। हर आने-जाने वाले वाहन को रोका गया और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की गई।
संवेदनशील क्षेत्रों, खासतौर पर भीमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पूरी रात तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने चारपहिया और दुपहिया वाहनों की गहन जांच की। गाड़ियों के बोनट खोले गए, सीटों के नीचे तक तलाशी ली गई, दस्तावेजों की स्कैनिंग की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से मौके पर ही पूछताछ की गई। भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दिल्ली की घटना को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस सतर्क है और जिले में ए क्लास हथियारबंद नाकाबंदी लगातार जारी रहेगी। शहर में पैदल गश्त के साथ लावारिस वाहनों की भी जांच की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के दल हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित