नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद चिंतनीय है।
श्री सिसोदिया ने एक्स पर कहा "दिल्ली में हुए विस्फोट की खबर बेहद चिंताजनक है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रार्थना है कि दिल्ली और देश के सभी नागरिक सुरक्षित रहें।"उन्होंने कहा "ऐसे समय में शांति और संयम बनाए रखना ही सबसे बड़ी ताकत है- आतंक और भय का जवाब हमारी एकजुटता से ही दिया जा सकता है।"दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा "लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि कोई नुकसान ना हुआ हो और सभी सुरक्षित हों। घटना की पूरी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई हो सके।दिल्ली की जनता की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।"उल्लेखनीय है लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर के पास एक कार में विस्फोट हुए जिसमें कुछ लोगों के मरने की आशंका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित