नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- मध्य दिल्ली पुलिस ने सड़क पर होने वाले अपराध के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए दो अलग-अलग मामलों को सुलझा लिया है। पीएस चाँदनी महल की टीम ने 72 घंटे के भीतर लूट के एक मामले में लुटेरे अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया जबकि प्रसाद नगर थाने की टीम ने एक कुख्यात झपटमार अजीत को धर दबोचा और 1.20 लाख नकद समेत अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की।
पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने शुक्रवार को बताया कि 27 सितंबर को चाँदनी महल इलाके में शिकायतकर्ता से आईफोन-15 प्लस लूट लिया गया था। एसएचओ/चाँदनी महल के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से 72 घंटे के भीतर आरोपी अब्दुल्लाह (30) को गिरफ्तार कर लिया। अब्दुल्लाह ने नशे की लत पूरी करने के लिए लूटपाट की बात कबूल की। उसके खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दूसरा मामला प्रसाद नगर का है जहां पुलिस ने 1.20 लाख नकद और स्कूटी बरामद की है।
उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को प्रसाद नगर में मोबाइल डीलर से 2,70,000 नकद और एक आई फोन झपटने के मामले में सफलता मिली है। एसीपी/करोल बाग के समग्र पर्यवेक्षण में पीएस प्रसाद नगर की टीम ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जाँच और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर मुख्य आरोपी अजीत ( 23) की पहचान की।
गत एक अक्टूबर को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चुराई रकम में से 1,20,000 नकद, अपराध के समय पहने गए कपड़े और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है। अजीत का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले एक अपहरण के मामले में शामिल रहा है। पुलिस उसके सह-आरोपी को पकड़ने और शेष संपत्ति बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित