नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- दिल्ली पुलिस बाहरी जिले की टीम ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक महिला ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

वहीं, दूसरी ओर सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने सतर्क गश्त के दौरान एक आरोपी को बटनदार चाकू के साथ दबोच लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उपायुक्त सचिन शर्मा ने शनिवार को बताया कि जिले की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड और मांगोलपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक महिला को पकड़ा, जिसके पास से 16.09 ग्राम हेरोइन (स्मैक) और नकद राशि बरामद हुई। नकद रकम को नशीले पदार्थ की बिक्री से कमाई गई आय बताया गया है।

गत एक अक्टूबर को टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मांगोलपुरी एफ-ब्लॉक इलाके में एक महिला के पास नशे की खेप है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और भीड़ के बीच खड़ी महिला को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही भीड़ छंट गई और महिला भागने लगी, लेकिन महिला कॉन्स्टेबल सोनिका की मदद से उसे पकड़ लिया गया।

जांच के दौरान उसके पास से बरामद पदार्थ को फील्ड टेस्टिंग किट से जांचा गया, जिसमें वह 'स्मैक' पाया गया। इसके बाद बरामद कैश और ड्रग्स को जब्त कर लिया गया।

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह नशे का माल कहां से लाती थी और किन लोगों को सप्लाई करती थी।

इसी बीच जिले के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में भी गश्त के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गत दो अक्टूबर को हेड कॉन्स्टेबल सुकेन्दर और कॉन्स्टेबल नीतू गश्त पर थे, तभी उन्हें सी-9 पार्क के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। पुलिस को देखकर आरोपी छिपने और भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान अभिमन्यु (33) के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित