नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- राष्टीय राजधानी में अवैध बंगलादेशियों की धरपकड़ जारी है गुरुवार को अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस की बंगलादेशी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग बिना वैध दस्तावेजों के दिल्ली में रह रहे थे। इनकी पहचान गहन निगरानी और जमीनी खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी।
दक्षिण-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि राजधानी में बिना अनुमति रह रहे विदेशी नागरिकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने हाल के महीनों में सघन अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में बंगलादेशी सेल की एक विशेष टीम गठित की गयी थी। टीम ने झुग्गियों, मजदूर बस्तियों और अनधिकृत कॉलोनियों में अचानक सत्यापन अभियान चलाया, जहां अवैध प्रवासियों के होने की संभावना थी। लगातार निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 28 बंगलादेशी नागरिकों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल के खुलना बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।
पकड़े गए सभी व्यक्तियों के पास कोई वैध पासपोर्ट या निवास दस्तावेज नहीं मिला। उन्हें अस्थायी निरोध केंद्र में रखा गया है, जहां से देश वापसी की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस के अनुसार, अब तक दक्षिण-पूर्वी जिले की कार्रवाई में कुल 235 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा जा चुका है, जबकि हाल ही में पकड़े गए 28 व्यक्तियों की वापसी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित