नयी दिल्ली, सितम्बर 27 -- दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि राजधानी में पर्यटन का परिदृश्य बहुत तेजी से बदल रहा है जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिल रही है।
श्री मिश्रा ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित 16वीं चैंपियन रन का शनिवार को यहाँ शुभारंभ कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज विश्व पर्यटन दिवस है। इस कार्यक्रम के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, एशियन मैराथन चैंपियन डॉ. सुनीता गोदारा, मधुकर पाण्डेय का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट के जरिए यह आयोजन किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्यटन का परिदृश्य बहुत तेजी से बदल रहा है।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का विज़न है कि दिल्ली को पर्यटन हब बनाया जाए। दिल्ली को कई आधुनिक पर्यटन स्थल भी मिले हैं जैसे प्रधानमंत्री संग्रहालय, कर्तव्य पथ और वार मेमोरियल आदि। दिल्ली सिर्फ ट्रांज़िट हब न रहे, बल्कि पर्यटक यहाँ रुकें और दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिले, इसके लिए तमाम फैसले लिए जा रहे हैं।
श्री मिश्रा ने कहा कि इस आयोजन का मकसद न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना था बल्कि पर्यटन और सतत विकास के महत्व को भी रेखांकित करना रहा। प्रतिभागियों ने रन में भाग लेकर "हम फिट तो इंडिया फिट" का संदेश साझा किया और जिम्मेदार पर्यटन की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित