नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- राजधानी की पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में एमफिल ग्रेजुएट दीप शुभम (32) को मॉडल टाउन इलाके में दो ज्वेलरी शॉप डकैतियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया।

बिहार के सीतामढ़ी का मूल निवासी शुभम, जो वर्तमान में हरियाणा के सोहना में रहता है, दोनों मामलों में घोषित अपराधी है और उसे पहले 2017 में बिहार में हुई एक बैंक डकैती में दोषी ठहराया जा चुका है।

पुलिस ने कहा कि उसने पिछली बैंक डकैती के दौरान अपने रसायन विज्ञान के ज्ञान का इस्तेमाल स्मोक बम बनाने के लिए किया था।

पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) हर्ष इंदौरा ने बताया कि शुभम और उसके साथियों ने 2021 में गुजरांवाला इलाके की ज्वेलरी शॉप में दो सशस्त्र डकैतियां कीं जिनमें अलग-अलग घटनाओं में छह लाख रुपये और 70,000 रुपये से अधिक की चोरी की गई।

जमानत मिलने के बाद वह छिप गया और पकड़े जाने से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदलता रहा।

गिरफ्तारी के समय शुभम सोहना में इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम कर रहा था।

पुलिस ने पिछली डकैतियों से जुड़े सबूत बरामद किए हैं और मामलों की जाँच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित