नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- दिल्ली पुलिस ने सोमवार को आजीवन कारावास के एक ऐसे दोषी को गिरफ्तार किया जो दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील खारिज होने के बाद जमानत तोड़कर फरार हो गया था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार भीम महतो को 2002 में नबी करीम पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में अपने भाई किशन महतो की 1999 में हुईउसे तीस हजारी के एक सत्र न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में उच्च न्यायालय में उसकी अपील लंबित रहने के दौरान वह जमानत पर रिहा हुआ था।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 अक्टूबर को महतो की अपील खारिज कर दी और उसे पांच नवंबर तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया। हालांकि महतो ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया और फरार हो गया जिसके बाद सत्र न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित