नयी दिल्ली , दिसंबर 19 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण 152 उड़ानें रद्द रहीं।

दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से जाने वाली कुल 79 उड़ानें रद्द रहीं। इनमें दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। वहीं, दूसरे शहरों से दिल्ली आने वाली दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों सहित 73 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। इनके अलावा कई उड़ानें रद्द भी रहीं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार रात नौ बजे के बाद ही दृश्यता कम हो गयी थी। आधी रात के बाद कैट-3 की परिचालन प्रक्रिया लागू करनी पड़ी।

हवाई अड्डे के तीन रनवे अब दोनों छोरों पर कैट-3 उपकरणों से लैस हो चुके हैं। इससे कैट-3 से लैस विमान कैट-3 प्रशिक्षित पायलटों के साथ उपकरणों की मदद से लैंड और टेकऑफ करने में सक्षम हैं।

दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के दूसरे शहरों में भी आज सुबह घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित