नयी दिल्ली , दिसंबर 18 -- राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को ज़्यादातर हिस्सों में ज़हरीले स्मॉग की घनी परते छायी रहने से दृश्यता तेज़ी से कम हो गई और लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।

इंडिया गेट, एम्स , अक्षरधाम, आईटीओ और बारापुला फ्लाईओवर जैसी खास जगहों से मिले दृश्यों में शहर भर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से दृश्यता बहुत कम हो गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर बहुत खराब से लेकर गंभीर तक बना रहा।

आंकड़ों के अनुसार इंडिया गेट में एक्यूआई 344 (बहुत खराब), एम्स इलाके में 273 (खराब), अक्षरधाम में गंभीर 416, आईटीओ में 398 (बहुत खराब) और बारापुला फ्लाईओवर में एक्यूआई 356 (बहुत खराब) दर्ज किया गया। इसी तरह आरके पुरम जैसे इलाके घने स्मॉग में लिपटे रहे, जहां एक्यूआई 374 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इलाके में भी बहुत खराब श्रेणी का एक्यूआई 349 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार नजफगढ़ में एक्यूआई तुलनात्मक रूप से कम 284 था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित