नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- दिल्ली सरकार ने ग्रैप- 3 लागू होने के बाद दिल्ली में पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को आनॅलाइन/ऑफलाइन करने का निर्णय लिया है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राजधानी दिल्ली में बढते प्रदूषण के मद्देनजर मंगलवार से ग्रैप- 3 लागू कर दिया है। सीएक्यूएम ने अपने आदेश में कहा कि राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के प्रयास में ग्रैप-3 के सभी उपायों को तुरंत लागू करने का फैसला किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित