नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- दिल्ली में गुरुवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं की बैठक होने वाली है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में नए ज़िलाध्यक्षों के नाम पर मुहर लगेगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इस बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेया और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संगठन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत "संगठन सृजन अभियान" पार्टी में तेजी से चलाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में एक के बाद एक सभी राज्यों के नेताओं को दिल्ली बुलाया जा रहा हैं और ज़िलाध्यक्ष नियुक्त के लिए विचार विमर्श किया जा रहा हैं।

छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ नेताओं को भी इसी के अंतर्गत दिल्ली बुलाया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन के कई नेता शामिल हैं।

संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सभी ऑब्ज़र्वर्स ने जिला अध्यक्ष नियुक्त के लिए अपनी रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंप दी है जिसके आधार पर कांग्रेस नेतृत्व नेतृत्व से सहमति प्राप्त कर नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कई जिलों के अध्यक्षों को बदला जाएगा, जिसमें युवाओं और पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को अवसर मिलने की उम्मीद है।

छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर कांग्रेस ने कुल 17 ऑब्जर्वर की टीम छत्तीसगढ़ भेजी थी। ये सभी ऑब्जर्वर ने आठ अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ के जिलों में गए थे और वहां पर जिला अध्यक्षों के चयन की चल रही प्रक्रिया के लिए आवेदन इकट्ठा किए थे। आवेदन इकट्ठा कर और नेताओं से एक-एक कर मुलाकात करने के बाद इन सभी ऑब्जर्वर ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली में सौंप दी थी। छत्तीसगढ़ नेताओं से मुलाकात करने के बाद अक्टूबर के अंत तक ज़िला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएँगी।

गौरतलब है कि दिल्ली कल आयोजित होने वाली बैठक से पहले श्री बघेल ने कहा कि बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, सीडब्ल्यूसी सदस्य, कांग्रेस के बड़े नेता और पीसीसी प्रमुख के साथ सीधी चर्चा भी होगी। संगठन की बैठक दिल्ली में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित