नयी दिल्ली , दिसंबर 15 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को घने कोहरे के कारण 228 उड़ानें रद्द हुईं और पांच को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट करना पड़ा।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यूनीवार्ता को बताया कि आज दिल्ली से रवाना होने वाली 131 और दिल्ली आने वाली 97 उड़ानें रद्द रहीं। इसके अलावा सैकड़ों उड़ानों देरी हुई। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि आधी रात के बाद लगभग दो बजे से ही दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ शहरों में कोहरा घना होने लगा। दिल्ली हवाई अड्डे पर एक समय दृश्यता लगभग शून्य रह गयी थी।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी दिल्ली हवाई अड्डे पर ऐसी ही स्थिति रह सकती है। तड़के 2.30 बजे तक दृश्यता 600 मीटर तक और सुबह 6.30 बजे तक 100 मीटर तक गिर सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित