नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के सामने ट्रैफिक सिग्नल पर सोमवार शाम एक कार में हुए जबरदस्त धमाके से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी तथा 24 अन्य घायल हाे गये।
यह विस्फोट एक आई20 कार में हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई वाहनों में आग लग गयी और कुछ के परखच्चे उड़ गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनायी दी।
विस्फोट में मरने वालों की शिनाख्त की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि मामले की सभी एंगल से गहन जांच की जायेगी। सभी विकल्पों की तुरंत जांच करके जांच के नतीजे जनता के सामने रखे जाएंगे। उन्होंने घटना के बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और स्पेशल सेल के प्रभारी से बात की। श्री शाह ने कहा कि एनएसजी और एनआईए की टीम एफएसएल के साथ जांच शुरू कर चुकी है।
विस्फोट के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री शाह से बात की और स्थिति की जानकारी ली। श्री मोदी तथा गृह मंत्री स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। गृह मंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल में जाकर घायलों का हालचाल पूछा और इसके बाद विस्फोट स्थल का मुआयना किया।
एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. बी.एल. चौधरी ने बताया कि अस्पताल में आठ शव लाये गये हैं और कई घायल हैं।
घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस तथा अन्य जांच एजेंसियों के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल की घेराबंदी कर दी और मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना के बाद दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा के अलावा कुछ अन्य राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
श्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा तथा कई अन्य नेताओं ने विस्फोट में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुःख जताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित