नयी दिल्ली , अक्तूबर 13 -- दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की पश्चिमीक्षेत्र-2 टीम ने एक फरार और कुख्यात अपराधी को हरियाणा के सोहना से गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में दो सनसनीखेज गहनों की दुकान लूट और बिहार के एक बैंक डकैती मामले में वांछित था। आरोपी की पहचान सीतामढ़ी, बिहार दीप शुभम के रूप में हुई है। वह वर्तमान में गुरुग्राम में सोहाना के हरिनगर में रह रहा था।
पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदोरा ने सोमवार को बताया कि आरोपी को मॉडल टाउन थाने के दो लूट मामलों में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित अपराधी किया गया था। विशेष जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को सोहना स्थित ठिकाने से दबोच लिया।
जांच में खुलासा हुआ कि दीप शुभम उच्च शिक्षित अपराधी है। उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.एससी (ऑनर्स) और एम.एससी. केमिस्ट्री से की है, साथ ही एम.फिल. भी किया है। वर्ष 2017 में उसने बिहार के सीतामढ़ी जिले में बैंक ऑफ इंडिया को लूटने के लिए अपनी रासायनिक जानकारी का इस्तेमाल कर स्मोक बम तैयार किया, ताकि बैंक में अफरा-तफरी मचाई जा सके। उसने अकेले ही बैंक से करीब 3.60 लाख की नकदी लूटी थी।
बाद में जेल में उसकी मुलाकात अपराधी रितेश ठाकुर से हुई और दोनों ने जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में दो ज्वेलरी शॉप लूट की वारदातों को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित