नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में बदमाशों ने व्यक्ति को बुरी तरह पीटने के बाद उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और उनके नाबालिग बेटे को भी पीटा । पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी की पहचान सतीश के रूप में हुई है, जो पीड़ित परिवार के स्वामित्व वाले जिम में केयरटेकर के रूप में काम करता था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विवाद तब हुआ जब सतीश ने कथित तौर पर दंपती को धोखा देकर जिम पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस घटना को लेकर पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को घायल अवस्था में पाया।

घायलों को उपचार के लिए हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद पीड़ित और उसके परिवार ने थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए। शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में धारा 115(2) (जानबूझकर से पहुंचाना), धारा 126(2) (गलत तरीके से रोकना), धारा 329 (आपराधिक अतिक्रमण एवं गृह-अतिक्रमण) और धारा 333 (चोट या हमले की तैयारी के साथ गृह-अतिक्रमण) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित