नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाओं से हड़कंप मच गया। एक घटना में जहां पश्चिमी दिल्ली के तिलक के नगर के चांद नगर इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं दूसरी घटना में उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एलपीजी गैस लीक के बाद धमाका हुआ, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए।
उपायुक्त पश्चिम दराडे शरद भास्कर ने सोमवार को बताया कि तिलक नगर के चांद नगर स्थित मकान संख्या 332/2 में सुबह आग लगने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जब मकान में प्रवेश किया तो वहां सुनील कुमार जिनोत्रा (52) का शव झुलसी हुई हालत में मिला। घटना के समय वह इमारत में अकेले थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग निचले तल पर बने ऑफिस, गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी थी। मकान मृतक के चचेरे भाई का बताया जा रहा है। मौके का निरीक्षण अपराध टीम ने किया और शव को डीडीयू अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल किसी तरह की साजिश या फाउल प्ले के संकेत नहीं मिले हैं।
वहीं दूसरी घटना सब्जी मंडी के नई बस्ती, किशनगंज इलाके में सुबह करीब 9:29 बजे हुई। यहां एक मकान में एलपीजी गैस लीक के बाद हुए धमाका होने से आग भड़क गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य झुलस गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। धमाके में रसोई की दीवार गिर गई। सभी घायलों को एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से आरएमएल और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित